A2zNotes.com -Best Bcom BBA Bed Study Material

UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Pronoun Question Answer Paper

UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Pronoun Question Answer Paper

2. आप यहाँ चले आए. किसी ने आपको रोका नहीं ?

(A) निश्चयवाचक सर्वनाम

(B) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

3. पं. जवाहरलाल नेहरू अपने माता- पिता के इकलौते बेटे थे. आपका विवाह अनिध सुन्दरी कमला नेहरू के साथ हुआ था.

(A) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम

(B) निजवाचक सर्वनाम

(C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(D) अन्यपुरुषवाचक सर्वनाम

4. मैं आप यह तमाशा देखकर आया हूँ.

(A) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

(B) निचवाचक सर्वनाम

(C) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम

(D) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम

5. क्या यह तुम्हारा घर है ?

(A) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(B) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(C) निजवाचक सर्वनाम

(D) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम

6. आप भला तो जग भला.

(A) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम

(B) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम

(C) निजवाचक सर्वनाम

(D) कोई सर्वनाम नहीं

7. वह बेकार है, क्यों लेते हो ?

(A) निश्चयवाचक सर्वनाम

(B) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(C) निजवाचक सर्वनाम

(D) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

8. उनका साथ ठीक नहीं छोङ दो.

(A) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

(B) सम्ब्धवाचक सर्वनाम

(C) निजवाचक सर्वनाम

(D) निश्चयवाचक सर्वनाम

9. जो जागेगा सो पावेगा.

(A) निजवाचक सर्वनाम

(B) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

(C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(D) निश्चयवाचक सर्वनाम

10. मेरा मकान यहाँ से 5 किमी दूर है.

(A) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(B) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम

(C) निजवाचक सर्वनाम

(D) निश्चयवाचक सर्वनाम

11. वहाँ कौन बैठा है ?

(A) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(B) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

(C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(D) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम

12. ये किताबें किसके लिए हैं ?

(A) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(B) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(C) निजवाचक सर्वनाम

(D) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

13. कुछ खा लेते तो अच्छा रहता.

(A) निश्चयवाचक सर्वनाम

(B) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

(C) प्रश्नवाचक सर्वनाम

(D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

14. वह जो न करे, सो थोङा है.

(A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(B) निश्चयवाचक सर्वनाम

(C) सम्बन्धवाचक सर्वनाम

(D) कोई सर्वनाम नहीं

15. कुछ सामान यहाँ रख जाते , तो अच्छा रहता.

(A) अनिश्चयवाचक सर्वनाम

(B) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

(C) निजवाचक सर्वनाम

(D) निश्चयवाचक सर्वनाम

16. इनमें अनिश्चयचवाचक सर्वनाम कौनसा है ?

(A) कौन

(B) जो

(C) कोई

(D) वह

17. इनमें से सम्बन्धवाचक सर्वनाम छाँटे-

(A) कोई

(B) कौन

(C) जो

(D) मेरा

18. ‘मुझे’ किस प्रकार का सर्वनाम मानेंगे ?

(A) उत्तम पुरुषवाचक

(B) सम्बन्धवाचक

(C) अन्य पुरुषवाचक

(D) इनमें से कोई नहीं

19. सर्वनाम के कितने भेद हैं?

(A) 4

(B) 5

(C) 6

(D) 8

20. ‘क्या’ किस प्रकार का सर्वनाम हैं?

(A) पुरुषवाचक

(B) सम्बन्धवाचक

(C) निश्चयवाचक

(D) प्रश्नवाचक

21. ‘वह’ उनकी मेज है. काले छपे शब्द में कौनसा सर्वनाम है ?

(A) सम्बन्धवाचक

(B) निश्चयवाचक

(C) अनिश्चयवाचक

(D) अन्य पुरुषवाचक

22. मैं आप ही चला जाऊँगा में आप किस प्रकार का सर्वनाम है ?

(A) पुरुषवाचक

(B) निजवाचक

(C) निश्चयवाचक

(D) अनिश्चयवाचक

23. संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द को कहते हैं-

(A) सर्वनाम

(B) विशेषण

(C) क्रिया

(D) अव्यय

24. “मेरा घर चौराहे पर है.” इस वाक्य में सर्वनाम शब्द छाँटिए-

(A) मेरा

(B) घर

(C) चौराहे

(D) पर

25. इनमें से सम्बन्धवाचक सर्वनाम छाँटिए-

(A) मेरा

(B) तेरा

(C) सो

(D) वह

26. इनमें से कौनसा सर्वनाम पुरुषवाचक है ?

(A) कोई

(B) आप

(C) मेरा

(D) सो

27. चाय में कुछ पङ गया है. इस वाक्य में ‘कुछ’ किस वर्ग का सर्वनाम है ?

(A) निश्चयवाचक

(B) अनिश्चयवाचक

(C) निजवाचक

(D) सम्बन्धवाचक

28. इनमें से प्रश्नवाचक सर्वनाम बताइए-

(A) कौन

(B) क्या

(C) किससे

(D) ये सभी

29. सर्वनाम की दृष्टि से अशुध्द वाक्य छाँटिए-

(A) मैंने तेरे को बोला था

(B) मुझे आगरा जाना है

(C) कुछ हो गया क्या ?

(D) कौन आया था?

30. कौनसा शब्द व्याकरण की दृष्टि से सर्वनाम है ?

(A) कुशलता

(B) क्रोध

(C) तुम्हारा

(D) उठाना

उत्तरमाला

1. (C)     2. (C)    3. (D)    4. (B)    5. (B)     6. (C)    7. (A)     8. (A)    9. (C)    10. (B)   11. (A)    12. (A)   13. (D)   14. (C)   15. (A) 16. (C)   17. (C)   18. (A)    19. (C)    20. (D)   21. (B)    22. (B)   23. (A)    24. (A)    25. (C)   26. (C)    27. (B)    28. (D)   29. (A)   30. (C)

More UPTET Question Answer Paper in Hindi

UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Pronoun Question Answer Paper

Leave a Reply