A2zNotes.com -Best Bcom BBA Bed Study Material

CTET Child Development and Pedagogy Practice Set

CTET Child Development and Pedagogy Practice Set

CTET Child Development and Pedagogy Practice Set:- इस पोस्ट में आपकों मिलेगें CTET (Central Teacher Eligibility Test)  बाल विकास एवं अध्ययन – विद्दा (Child Development and Pedagogy) से जुड़े 50 महत्वपूर्ण Question Answer Model Papers जिनके Answer पोस्ट के Last में दियें गये हैं

CTET Child Development and Pedagogy Practice Set
CTET Child Development and Pedagogy Practice Set

बाल विकास एवं शिक्षा अध्ययन (Child Development and Pedagogy)

  1. बच्चे से पूछे गये प्रश्नों में निम्नांकित में से क्या होना चाहिए?

(A) केवल एक विचार होना चाहिए

(B) जितने अधिक विचार होंगे, उतना ही अधिक प्रश्न उत्तम माना जायेगा

(C) अनेक विचार होने चाहिए

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

  1. आज की शिक्षा पद्धति वह है, जो

(A) समाज के प्रत्येक वर्ग के बालक को एक साथ अध्ययन का अवसर प्रदान करती है।

(B) विभिन्न वर्ग के बालकों के शिक्षण की व्यवस्था के लिए विभिन्न स्तरों की शिक्षा संस्थाएँ रखती है।

(C) जिसमें धन के आधार पर शिक्षा दी जाती है।

(D) जिसमें ट्यूशन के बगैर काम नहीं चलता

  1. सरकार आजकल साक्षरता अभियान चला रही है। यदि इससे सफल बनाना है, तो इसका दायित्व किसे सौंपना चाहिए?

(A) सरकारी तंत्र को

(B) शिक्षित व्यक्तियों को

(C) अध्यापकों को

(D) समाजसेवी संस्थापकों को

  1. ‘शिक्षा’ के सर्वोत्कृष्ट रूप में परिभाषित किया जा सकता है

(A) बौद्धिक अभिवृद्धि के आधार पर

(B) अन्य व्यक्तियों के अनुमानों की जाँच के आधार पर

(C) एक सभ्य व्यक्ति के अनुभवों के आधार पर ।

(D) एक ऐसी प्रक्रिया के रूप में जो व्यक्तियों के व्यवहार में परिमार्जन लाती है

  1. पाठ्यक्रम में समाहित किया जाता है

(A) विषय-वस्तु जिसे विद्यालय में छात्र पढ़ते हैं

(B) विषय जो विद्यालय के प्रशासकों द्वारा निर्धारित किये जाते हैं।

(C) विद्यालय कार्यक्रमों के द्वारा छात्र को प्रदान किये जानेवाले अनुभव

(D) पाठ योजनाएँ जिन्हें शिक्षक तैयार करते हैं

  1. बच्चे से पूछे गये प्रश्नों में निम्नांकित में से क्या होना चाहिए?

(A) केवल एक विचार होना चाहिए

(B) जितने अधिक विचार होंगे, उतना ही अधिक प्रश्न उत्तम माना जायेगा

(C) अनेक विचार होने चाहिए

(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

  1. आज की शिक्षा पद्धति वह है, जो

(A) समाज के प्रत्येक वर्ग के बालक को एक साथ अध्ययन का अवसर प्रदान करती है।

(B) विभिन्न वर्ग के बालकों के शिक्षण की व्यवस्था के लिए विभिन्न स्तरों की शिक्षा संस्थाएँ रखती है।

(C) जिसमें धन के आधार पर शिक्षा दी जाती है।

(D) जिसमें ट्यूशन के बगैर काम नहीं चलता

  1. सरकार आजकल साक्षरता अभियान चला रही है। यदि इससे सफल बनाना है, तो इसका दायित्व किसे सौंपना चाहिए?

(A) सरकारी तंत्र को

(B) शिक्षित व्यक्तियों को

(C) अध्यापकों को

(D) समाजसेवी संस्थापकों को

  1. ‘शिक्षा’ के सर्वोत्कृष्ट रूप में परिभाषित किया जा सकता है

(A) बौद्धिक अभिवृद्धि के आधार पर

(B) अन्य व्यक्तियों के अनुमानों की जाँच के आधार पर

(C) एक सभ्य व्यक्ति के अनुभवों के आधार पर ।

(D) एक ऐसी प्रक्रिया के रूप में जो व्यक्तियों के व्यवहार में परिमार्जन लाती है

  1. पाठ्यक्रम में समाहित किया जाता है

(A) विषय-वस्तु जिसे विद्यालय में छात्र पढ़ते हैं

(B) विषय जो विद्यालय के प्रशासकों द्वारा निर्धारित किये जाते हैं।

(C) विद्यालय कार्यक्रमों के द्वारा छात्र को प्रदान किये जानेवाले अनुभव

(D) पाठ योजनाएँ जिन्हें शिक्षक तैयार करते हैं

  1. एक प्राथमिक विद्दालय में निर्देशन कार्यकरम का प्रमुख उद्देश्य होता है-

छात्रों को व्यवसाय चयन में सहायक प्रदान करना

प्रदत्तों का संकलन एवं विवेचन करना

विद्दालय छोड़नेवाले छात्रों की संख्या में कमी करना

छात्रों के समयोजन को समुन्नत बनाना

  1. शिक्षण- पर्यवेक्षण का प्रमुख कार्य हैं-

छात्रों के कल्याण की प्रोन्नति

शिक्षण कार्य दिवसों का संगठन

विद्दालय व्यवस्थाओं का उत्तर प्रयोग

पाठ्यक्रम का उत्तम क्रियान्वयन

  1. शिक्षण को उच्च व्यवसाय के अन्तर्गत वर्गीकृत करने का सर्वोच्च कारण यह हैं कि –

इस व्यवसाय से सम्बन्धित अनेक पत्र पत्रिकाओं का प्रशाकन किया जाता है

इस व्यवसाय में एक निश्चित वेतनमान क्रम का अनुसरण किया जाता है

इस व्यवसाय में उच्च मूल्यों का परिपालन किया जाता है

इस व्यवसाय में सेवानिवृत्ति की उच्च शर्तों का पालन किया जाता है

  1. किसी पाठ योजना की प्रभावशीलता के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा आधारभूत कारक है?

अधिगम क्रियाओं में छात्रों की अहंग्रस्तता (तल्लीनता)

विषय वस्तु का तार्किक संगठन

छात्रों का व्यवहार एवं कक्षा का वातावरम

शिक्षकों द्वारा प्रकरणों की सारगर्भिता स्थापित करना

  1. बालक में वांछनीय अवांछनीय व्यवहार के दर्शन होते हैं?

समायोजन के कारण

उनके सीखने के कारण

परिपक्वता के कारण

द्न्द के कारण

  1. आदर्श शिक्षक का गुण निम्न में से कौनसा नहीं है?

प्रभावशाली व्यक्तित्व

आशावादिता

शिक्षण को व्यवसाय समझने वाला

नेतृत्व की क्षमता

  1. निम्नलिखित में से कौनसी अभिवृत्ति स्व के सन्दर्भ में सवर्था उपयुक्त प्रतीत होती है?

व्यक्ति का लक्ष्य प्राप्ति में विश्वास

व्यक्ति द्वारा असफलताओं को दूसरे व्यक्तियों पर आपरोति करना

व्यक्ति द्वारा अपनी असफलताओं का युक्तिसंगत ढंग से वर्णन करना

व्यक्ति द्वारा गुणों एवं दोषों का उचित मूल्य करना

  1. बालक की ऊँची में वृद्धि की किस सीमा तक भाविष्यवाणी हो सकती है?

बाल्यावस्था की ऊँचाई का प्रौढ़ व्यक्ति की ऊँचाई से कोई सम्बन्ध नहीं है

बालक की ऊँचाई बाल्यावस्था से लेकर प्रौढ़ावस्था तक क निश्चित क्रम में बढ़ती जाती है

एक लम्बा बालक, सदैव एक लम्बा प्रौढ़ बनेगा, जबकि बौना बालक सदैव बौना प्रौढ़ बनेगा

बालक की ऊँचाई का निर्धारण उसके वातावरण द्वारा होता है न कि उसकी वर्तमान ऊँचाई से

  1. एक ऐसे बालक के व्यवहार को सामान्य किस प्रकार किया जा सकता है, जो ईर्ष्यालु प्रकृति है?

उसे संवेगात्मक सुरक्षा प्रदान करके

ऐसे व्यवहार की उपेक्षा कर

उसे अन्य छात्रों से पृथक् करके

दण्ड द्वारा इस व्यवहार की सम्भावना को कम करके

  1. सोशिओग्राम कहते हैं-

सामाजिक क्रियाओं का कलेन्डर

एक ऐसा उपकरण जो समूह में व्यक्ति के सामाजिक सम्बन्धों के बारे में बताता है

विभिन्न जातियों का मानचित्र

सामाजिक विषय़ो के लिए खींचा गया मानचित्र

CTET Papers Level 2 Child Development and Pedagogy Model Paper in Hindi

  1. बालक के समाजीकरण का उद्देश्य होता है

व्याक्तिगत सामाजिक समायोजन में वृद्धि करना

बालक की अभिवृत्तियों, पसंदों तथा विश्वासों का विकास करना

समूह मानकों को ग्राह्राशील बनाना

एक सामाजिक समूह के प्रतिमानों को विकसित करना

  1. आधुनिक सिद्धान्त के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसी विशेषता का सम्बन्ध शिक्षा से नह4 है?

यह क आजीवन चलने वाली सतत् प्रक्रिया है

यह एक सत्य तथ्यों तक पहुँचने की प्रक्रिया है

इसके अन्तर्गत औपचारिक एवं अनौपचारिक विद्दालयीय क्रियाएँ समाहित रहती हैं

यह छात्र- जीवन के विभिन्न अनुभवों से सम्बन्धित रहती है।

  1. पाठ्यक्रम का वह भाग जो छोटे बालकों की आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य से निर्मित किया जाता है, उसे कहते हैं-

अध्ययन क्रार्यक्रम

सामान्य शिक्षा

वैकल्पिक विषय

विशिष्ट शिक्षा

  1. निम्नलिखित में से कौनसी ऐसी शिक्षक सम्बन्धी वैध कसौटी हैं जिसके आधार पर इस तथ्य की पुष्टि होती है शिक्षण एक उच्च व्यवसाय कहा जा सकता है?

शिक्षक बालकों को अत्यधिक स्नेह करते हैं

शिक्षकों को अपनी विषय वस्तु का उच्च एवं सूक्ष्म ज्ञान होता है

शिक्षक हमारी संस्कृति के मूल्यों बोध का समान करते हैं

शिक्षक उच्च व्यवसाय संबंधी मूल्य बोध का सम्मान करते हैं

  1. माध्यामिक स्तर के विद्दालयों में शिक्षण के समय-

समाज अध्ययन की पुस्तकों से समस्त प्रचार सामग्री को हटा दिया जाए

इन कक्षाओं में यूनिट सिस्टम लागू कर दिया जाय

उद्देश्यपूर्ण तकनीकी, परीक्षणों तथा गृहकार्य प्रणाली लागू की जाय

उपर्युक्त में से कोई भी सत्य नहीं है

  1. शिक्षक का सबसे बड़ा कर्त्तव्य हैं कि

वह कक्षा में प्रजातांत्रिक मूल्यों का प्रतिपादन करें

वह अपने को प्रतिरोधी शक्तियों से पृथक रखे

वह अपने को किसी राजनीतिक हल से सम्बद्ध न करे

वह सामुपदायिक नैतिकता का परिपालन करे

  1. दैनिक शिक्षण प्रक्रिया की न्यूनतम आवश्यकता है-

प्रत्येक शिक्षण क्रिया के लिए शिक्षक पृथक् समय का निर्धारण करें

शिक्षक प्रत्येक दिन के शिक्षण उद्देश्यों का निर्धारण करें

शिक्षक आगामी दिन की कक्षा की योजना को सुस्पष्ट करें

शिक्षण के बाद पन्द्रह मिनट का समय छात्रों को स्वतंत्र चिंतन के लिए प्रदान करें

  1. शिक्षण के समय बाल विकास की विभिन्न अवस्थाओं पर ध्यान देना आवश्यक हैं जिससे कि –

बालक के स्वाभाविक विकास गति में न्यूनतम हस्तक्षेप किया जाए

कक्षा सम्बन्धी अनुभवों को परिपक्वता दर से समन्वित करके कक्षीय अनुभव प्रदान किए जाएँ

जब तक छात्र किसी अधिगम कौशल के प्रत्येक उपयुक्त अभिवृत्ति प्रकट न करे तब तक उसके शिक्षण को टाल देना चाहिए

प्राथमिक कक्षाओं में छात्र के मूर्त एवं व्यवहारिक अनुभवों पर अधिकारधिक बल देना चाहिए

  1. प्रौढ़ शिक्षा क्यों आवश्यक है?

प्रौढ़ों की संख्या ज्यादा हैं

प्रौढ़ों को रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगी

प्रौढ़ों को शिक्षित करना कम खरर्चीला है

शिक्षित प्रौढ़ अपने बच्चों को भी शिक्षित बनाने की पूरी कोशिश करेंगे

  1. व्यक्ति को मनोविज्ञान का ज्ञान होना आवश्यक है, क्योंकि इसके द्वारा व्यक्ति-

जीवन की समस्याओं का समाधान कर सकता है

भिन्न भिन्न परिस्थितियों में मानव व्यवहार को समझ सकता है

अपने जीवन को सुखमय बना सकता है

उपरोक्त सभी सत्य है

  1. शिक्षण में छात्रों के अनुभवों के स्थायित्व के लिए अध्यापन में प्रयोग किया जाता है-

व्याख्यान का

विद्दार्थियों की सहभागिता का

प्रदर्शक का

विधार्थियों के क्रिया कलापों का

  1. एक बालक का एक कक्षा में निरन्तर कई वर्ष तक अनुत्तीर्ण होने का निम्न में से प्रमुख कारण हो सकता है-

आर्थिक और सामाजिक स्थितियों का निम्न होना

शारीरिक अस्वस्थता

शिक्षक द्वारा ध्यान न दिया जाना

अध्ययन में अरूचि होना

  1. विद्दार्थी के अधिगम का मूल्यांकन प्रमुख रूप से होना चाहिए-

सतत् एवं व्यापक प्रक्रिया से

प्रत्येक सत्र के अंत से

प्रत्येक पाठ के अन्त से

वार्षिक प्रक्रिया से

  1. सृजनात्मकता का अति आवश्यक भाग निम्नलिखित में से है-

तार्किकता

चिन्तन

संवेदना

कल्पना

  1. अधिगम का स्थानान्तर्म होता है, जब समानता हो-

उम्र – वर्ग में

लिंगो में

सीखने वाली विषय वस्तुओं में

कार्यों में

CTET Papers Level 2 Child Development and Pedagogy Question Answer 

  1. आपकी राय में छोटे बच्चों को कितनी आयु में विद्दालय में प्रवेश दिलाना चाहिए?

जब बच्चा बोलने लगे

जब बच्चों में पढ़ने की रूचि पैदा हो जाए

जब बच्चा पाँच वर्ष की आयु का हो जे

तीन वर्ष की आयु के बाद

  1. 6-14 वर्ष तक बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार कानून कब से लागू हुआ?

1 मार्च, 2008

1 अप्रैल, 2009

1 अप्रैल, 2007

1 अप्रैल, 2010

  1. शिक्षा योजना की आवश्यकता है-

केन्द्रीय स्तर पर

प्रान्तीय स्तर पर

A तथा B दोनों ही

इनमें से कोई नहीं

  1. स्कूल को सामाजिक आविष्कार कहा हैं-

ओटावे ने

रायबर्न ने

नन ने

विलियम ने

  1. विद्दार्थी अच्छी तरह से पढ़ सके, इसके लिए विद्दालय में व्यवस्था होनी चाहिए-

खुला स्थान की

बड़ा खेल के मैदान की

समुचित अध्ययन कक्षों की

पुस्तकालय की

  1. बालकों की बुद्धिमता निर्भर करती है?

पारिवारिक परिवेश पर

ज्ञानवर्धन के लिए पारिवारिक भ्रमण पर

किस प्रकार वे अपने पर्यावरण का प्रयोग करते हैं

प्रारम्भिक जीवन में घर में दी गई पढ़ाई

  1. प्रौढ़ शिक्षा का अधिकार किसे सौंपना चाहिए?

सरकारी तंत्र को

निजी तंत्र को

शिक्षित व्यक्तियों को

सरकारी व निजी तंत्र को

  1. बुनियादी शिक्षा का आधार मनोवैज्ञानिक हैं, क्योंकि –

इनमें पाठ्यविषयों की अपेक्षा छात्र को प्रधानता दी जाती है

इनमें हस्तशिल्प को प्रधानता दी जाती है

इनमें ज्ञानेद्रियों की शिक्षा दी जाती है

इनमें शिक्षा का आधार आर्थिक हैं

  1. आप एक शिक्षक के रूप में कक्षा में पढ़ा रहे हैं आप अपने शिक्षण को प्रभावशाली बनाने हेतु निम्न में से क्या आवश्यक मानते हैं?

विषय का गहन ज्ञान होना

छात्रों द्वारा पढ़ने में रूचि लेना

छात्रों द्वारा कक्षा नोट्स लेना

प्रदान किया गया नया ज्ञान बालक के मानसिक स्तर के अनुकूल हो

  1. अध्यापक में निम्न में से प्रमुख गुण होना चाहिए –

भाषण कला में पारंगत

अध्यापक में दक्षता

अनुशासन प्रियता

व्यवहार कुशलता

  1. विद्दालय भवन की दिशा होनी चाहिए-

दक्षित पूर्ण

उत्तर पश्चिम

पूर्व

उत्तर पूर्व

  1. छात्रों को खेल कूद की क्रियाओं में भाग लेना आवश्यक हैं, क्योंकि

इससे छात्रों की अपनी सृजनात्मक क्षमता का विकास होगा

इससे छात्रों में स्वास्थ संवेगों का विकास होगा

छात्रों का शारीरिक विकास उचित ढंग से हो सकेगा

उपर्युक्त सभी

  1. आज कल छोटे छोटे छात्रों पर पुस्तकों का बहुत बोझ हो गया है। आपकी राय में इससे सबसे अधिक हानि क्या होती है?

छात्रों को पढ़ने के प्रति अरूचि हो जाती है

वह पढ़ने से दूर भागने लगते हैं

इससे धन की अनावश्यक बर्बादी होती है

  1. इसकों छात्रों को अत्यधिक ब6झ उठाना पड़ता है, अत: उनके कन्धों पर कुप्रभाव पड़ता है आज के युग में कम्प्यूटर शिक्षा पर बहुत बल दिया जा रहा है एक शिक्षक के ले इसका प्रशिक्षण-

बहुत ही आवश्यक है

कोई जरूरी नहीं है

जो अध्यापक इससे रूचि ले, उन्हें प्रशिक्षित किया जाय

नयी नियुक्ति के समय योग्यता पर ध्यान दिया जाय

  1. ई. सी. ई. का पूरा अर्थ है?

अरली चाइल्डहुड केयर एजुकेशन (Early Childhood Cara Education)

ऐलीमेंटरी चाइल्ड केयर एजुकेशन (Elementary Child Care Education)

एक्सेपशनल चाइल्ड सेन्टर्ड एजुकेशन (Exceptional Child Centred Education)

अरली चाइल्ड सेन्टर्ड एजुकेशन (Early Child Centerd Education)

CTET Papers Level 2 Child Development and Pedagogy Model Question Answer Paper in Hindi

  1. अध्यापक के द्वारा शिक्षण विधियों में विविधता लाना आवश्यक है, क्योंकि-

इसके द्वारा शिक्षण रूचिकर बन जाता है

इससे बच्चों का ध्यान पढ़ाई में केन्द्रित रहता है

इससे पाठ रोचक हो जाता है

इसके द्वारा अध्यापक लोकप्रिय हो जाता है

  1. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत नवोदय विद्दालयों की व्यवस्था इसले की गई है-

जिससे प्रत्येक गांव में विद्दालय खुल जाए जिससे शहर और गांव के प्रतिभाशाली छात्र भली भाँति अध्ययन के अवसर प्राप्त कर सके

जिससे बच्चों को पढ़ने हेतु दूर न जाना पड़े

जिससे अच्छी योग्यता वाले छात्र अच्छी जगह पढ़ सकें

  1. छात्रों द्वारा पाठ्यवस्तु को न भूलने हेतु शिक्षक को चाहिए, कि वह-

पुराने ज्ञान की पुनरावृत्ति करें

भिन्न भिन्न उदाहरण प्रस्तुत करे

पुराने ज्ञान का नवीन परिस्थितियों में प्रयोग करे

गृह कार्य हेतु अधिक प्रश्न दे

  1. विद्दालय के बाहर आपस में कुछ छात्र लड़ाई कर रहे हैं तो आप एक शिक्षक होने के नाते ऐसी स्थिति में करेंगे-

उनके माता पिता से कहेंगे

प्रधानाध्यापक से उनकी शिकायत करेंगे

लड़ने का कारण पता करेंगे

उनकों नहीं झगड़ने के लिए परामर्श देंगे

  1. शिक्षक के रूप में आप बच्चों में स्वाध्याय की आदत का विकास किस प्रकार करेंगे?

बालकों को नया साहित्य उपलब्ध कराकर, जो कि पढ़ने में रूचिकर हो

स्वाध्याय करने वाले बालकों का उदाहरण प्रस्तुत करके

अपना उदाहरण प्रस्तुत करके

उपर्युक्त समस्त सत्य है

उत्तर माला (CTET Child Development and Pedagogy) 

  1. (C) 2. (C)       3.         (A)       4.         (C)       5.         (B)       6.         (D)       7.         (D)       8.         (A)       9.            (D)       10.       (D)       11.       (B)       12.       (D)       13.       (B)       14.       (A)       15.       (B)       16.       (D)            17.       (B)       18.       (B)       19.       (D)       20.       (D)       21.       (A)       22.       (C)       23.       (B)       24.            (D)       25.       (D)       26.       (D)       27.       (D)       28.       (A)       29.       (D)       30.       (C)       31.       (C)            32.       (D)       33.       (C)       34.       (A)       35.       (D)       36.       (A)       37.       (D)       38.       (A)       39.            (D)       40.       (B)       41.       (A)       42.       (D)       43.       (C)       44.       (A)       45.       (A)       46.       (B)            47.       (B)       48.       (C)       49.       (D)       50.       (A)

More CTET Question Answer Model Paper in Hindi

Leave a Reply