DElEd 1st Semester Computer Teaching Shots Question Answer Sample Paper Practice
प्रश्न 74. डेस्कटॉप के विभिन्न अवयव क्या हैं?
उत्तर – विण्डोज XP पर सफलतापूर्वक log on करने के बाद कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। प्रदर्शित होता है। विण्डोज XP का महत्वपूर्ण पहलू इसके लचीले गुण का है। जिसके कारण उपयोग करने वाला डेस्कटॉप की Setting अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप कर सकता है।
डेस्कटॉप के अवयव निम्नलिखित हैं
(i) माई कम्प्यूटर
(My Computer)
(ii) माई डाकूमेण्ट्स
(My Documents)
(iii) रिसाइकिल बिन (Recycle Bin)
(iv) माई नेटवर्क प्लेस (My Network Places)
(v) इण्टरनेट एक्सप्लोरर (Enternet Explorer)
(vi) टास्क बार (Task Bar)
(vii) RTE HIEL (Start Menu)
(vii) फाइल एवं फोल्डर (Files and Folders)
(ix) शोर्टकट (Shortcuts)
प्रश्न 75. फेसबुक की सोशल नेटवर्किंग के क्षेत्र में क्या भूमिका है ? (डी.एल.एड. 2018)
उत्तर – फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसमें इण्टरनेट के माध्यम से मित्र बनाने का सन्देश भेजने का कार्य किया जाता है। व्यक्ति द्वारा अपने मोबाइल फोन पर इसे डाउनलोड कर अपना एकाउण्ट बड़ी सरलता से बनाया जा सकता है तथा उस एकाउण्ट की मदद से किसी सूचना या सन्देश को जन-सामान्य तक अपने फेसबुक पेज पर अपलोड करके भेजा जा सकता है।
प्रश्न 76. किसी पीडीएफ फाइल तथा वीडियो को किस प्रकार अपलोड किया जाता है?
उत्तर–इण्टरनेट की मदद से किसी पीडीएफ फाइल तथा वीडियो को अपलोड करने के लिए प्रयोगकर्ता को सम्बन्धित वेबसाइट को ओपन करना होता है जिससे इन्हें अपलोड करना होता है तत्पश्चात् पीडीएफ फाइल अथवा वीडियो फाइल को सिलेक्ट करने के बाद उस ब्राउज करके वेब पेज पर अपलोड ऑप्शन पर क्लिक कर अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करना होता है। ब्राउज फाइले स्वतः अपलोड हो जाती हैं।