A2zNotes.com -Best Bcom BBA Bed Study Material

DElEd 1st Semester Computer Teaching Shots Question Answer Practice Set

DElEd 1st Semester कम्प्यूटर शिक्षण Shots Sample Paper Practice Set Notes in Hindi

प्रश्न 21. अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर–अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर (Application Software)–अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जो प्रयोगकर्ता के द्वारा स्वयं ही लिखे जाते हैं। कार्यालय का वेतन तैयार करना, रिपोर्ट छापना, स्टॉक का विवेचन करना आदि विभिन्न कराने हेतु यह सॉफ्टवेयर बताया जाता है ।

अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर को दो श्रेणियों में बाँटा गया है।

(अ) सामान्य उद्देश्य के सॉफ्टवेयर (General Purpose Software),

(ब) विशिष्ट उद्देश्य के सॉफ्टवेयर (Specific Purpose Software) |

प्रश्न 22. कम्प्यूटर की कार्य पद्धति का वर्णन कीजिए।

उत्तर–किसी भी कम्प्यूटर प्रणाली में आवश्यक रूप से तीन विशेष भाग होते हैं। इनपुट उपकरण, सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (C.P.U) और आउटपुट उपकरण।

CPU में ही मुख्य मेमोरी, एरिथमेटिक लॉजिक यूनिट तथा कण्ट्रोल यूनिट होती है।

इन तीन मूल भागों के अलावा कम्प्यूटर में द्वितीयक संचयन उपकरण (इन्हें पूरक संचयन या सहायक संचयन के सन्दर्भ में भी लिया जाता है) भी होते हैं जिन्हें आँकड़ो के संचयन एवं दीर्घकालीन आधार पर निर्देश हेतु प्रयोग में लाया जाता है। ।

प्रश्न 23. सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट क्या है ?

उत्तर–सेण्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, कम्प्यूटर के दिमाग की भाँति काम करता है। यह कण्ट्रोल यूनिट, एरिथमेटिक लॉजिक यूनिट तथा प्राथमिक स्मृति (Prinary Memory) का मेल है।


DElEd 1st Semester कम्प्यूटर शिक्षण Computer Teaching Shots Question Answer Sample Paper Practice Set Notes in Hindi

प्रश्न 24. डेस्कटॉप के विभिन्न अवयव क्या हैं?  

उत्तर – विण्डोज XP पर सफलतापूर्वक log on करने के बाद कम्प्युटर स्क्रीन एक डायलॉग बॉक्स प्रदर्शित होता है। विण्डोज XP का महत्वपूर्ण पक्ष इसके लचीले गुण हैं। जिसके कारण उपयोग करने वाला व्यक्ति डेस्कटॉप की Setting अपनी व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरूप कर सकता है। डेस्कटॉप के अवयव निम्नलिखिते हैं

  • My Computer
  • My Documents
  • Recycle Bin
  • My Network Places
  • Internet Explorer
  • Task Bar . Start Menu
  • Files 79 Folders
  • Shortcuts

प्रश्न 25. रिसायकिल लिन की विशेषताओं का वर्णन कीजिए।

उत्तर – रिसायकिल बिन की विशेषताएँ ।

(i) रिसायकिल बिन को खोलकर इसके कन्टेन्ट्स को देखने हेतु डेस्कटॉप पर प्रदर्शित हो रहे रिसायकल बिन के आइकन पर डबल क्लिक करें।

(ii) रिसायकिल बिन में डाली गयी फाइल/फोल्डर जब तक वहाँ स्टोर रहते हैं तब तक उन्हें रिमूव नहीं करते हैं या जब तक कि वह हार्ड डिस्क पर उपलब्ध स्पेस का निर्धारित प्रतिशत स्पेस नहीं ले लेता है।

(iii) जब किसी आइटम को डिलीट बटन दबाकर डिलीट किया जाता है तब विण्डोज उसे रिसायकिल बिन में डाल देता है।

(iv) रिसायकिल जिन पर उपस्थित समस्त आइटमों या चुनिन्दा आइटमों या चुनिन्दा आइटमों को उनके पुराने लोकेशनों पर स्टोर कर सकते हैं।

(v) रिसायकिल बिन को सभी या चुनिन्दा आइटमों से खाली कर सकते हैं। ऐसा करने से वह आइटम स्थायी तौर पर डिलीट हो जाता है।

Leave a Reply