A2zNotes.com -Best Bcom BBA Bed Study Material

Ist Semester DEIEd Hindi Bhasha Prachice Set Paper 1

Ist Semester  DEIEd Hindi Bhasha Prachice Set Paper 1

Ist Semester  DEIEd Hindi Bhasha Prachice Set Paper 1
Ist Semester DEIEd Hindi Bhasha Prachice Set Paper 1

प्रैक्टिस सैट पेपर : 1

षष्टम् प्रश्न-पत्र

(हिन्दी)

समय : 1.00 घण्टे                                   [पूर्णांक : 25]


निर्देश :                                               

  1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं । प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक प्रश्न के सम्मुख दिये गये हैं ।
  2. इस प्रश्न पत्र में तीन प्रकार के प्रश्न हैं । वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के सही विकल्प छाँटकर अपनी

पस्तिका में लिखें । अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लगभग पच्चीस (25) शब्दों में, लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लगभग पचहत्तर (75) शब्दों में लिखिए ।

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

 1. केरल में कौन-सी द्रविड़ भाषा बोली जाती है?

(A) तमिल (B) तेलुगू (C) कन्नड़  (D) मलयालम

2. हिन्दी भाषा का विकास कब से माना जाता है?

(A) 700 ई. (B) 900 ई. (C) 1000 ई. (D) 1200 ई.

3. प्रसाद-प्रासाद-

 (A) राजमहल, कृपा (B) कृपालु, प्रसन्नता

 (C) कृपा, महल (D) महल, अनुसार ।

4. (०)चिह्न को क्या कहते हैं ?

(A) कोष्ठक चिह्न (B) पुनरुक्ति चिह्न (C) संक्षेप चिह्न (D) उद्धरण चिह्न

5. दो या दो से अधिक वर्षों से मिलकर बनते हैं

(A) स्वर

(B) व्यंजन

(C) अघोष व्यंजन

(D) संयुक्त वर्ण

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

6. शिरोरेखा क्या है ?

7. पुनरुक्ति सूचक की परिभाषा लिखो।

8. ‘कारक’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?

9. ‘वर्णन’ शब्द के दो पर्यायवाची शब्द लिखिए ।

10. संयुक्त वर्ण की परिभाषा लिखिए।

11. स्वर के किन्ही दो भेदों के नाम लिखिए।

लघु उत्तरीय प्रश्न

12. व्यंजन के भेदों को परिभाषित करो।

13. आँखों से कागज की दूरी के बारे में बताओ।

14. अल्पप्राण और महाप्राण वर्ण को उदाहरण सहित समझाओ।

15. प्रश्न वाचक चिह्न को परिभाषित करो।

16. ‘अन्तर्मुखी व्यक्तित्व’ से आप क्या समझते हैं ?

17. स्वर के भेदों को परिभाषित करो।

18. ‘बालक’ शब्द के दो पर्यायवाची शब्द लिखिए ।

Like our Facebook PageBLike our Facebook Page

Leave a Reply