Ist Semester DEIEd Hindi Bhasha Prachice Set Paper : 2
प्रैक्टिस सैट पेपर : 2
षष्टम् प्रश्न-पत्र
(हिन्दी)
समय : 1.00 घण्टे [पूर्णांक : 25
निर्देश :
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं । प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक प्रश्न के सम्मुख दिये गये हैं।
2. इस प्रश्न पत्र में तीन प्रकार के प्रश्न हैं ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के सही विकल्प छाँटकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखें । अति लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लगभग पच्चीस (25) शब्दों में, लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर लगभग पचहत्तर (75) शब्दों में लिखिए ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1.हिन्दी वर्णमाला में कुल कितने अक्षर होते हैं-
(A) 50
(B) 51
(C) 52
(D) 53
2. हिन्दुस्तानी भाषा का तात्पर्य है
(A) हिन्दी भाषा से
(B) उर्दू भाषा से
(C) हिन्दी-उर्दू शब्दावली से युक्त हिन्दी भाषा
(D) संस्कृत शब्दों से युक्त हिन्दी
3. अलि-आली-
(B) सखी, भ्रमर (A) भ्रमर, सखी
(D) भौंरा, मित्र (C) मित्र, भौंरा
4. ‘अं‘ है-
(A) अनुस्वार (B) विसर्ग
(C) । व ठ (D) कोई नही
5. उपल-उत्पल-
(A) कण्डा , ओला
(B) ओला, कण्डा
(C) ओला, कमल
(D) कमल, ओला
अतिलघु उत्तरीय प्रश्न |
6. अनुस्वार को परिभाषित करो।
7. विसर्ग की परिभाषा क्या है ?
8. ‘ प्रति ‘ उपसर्ग से बनने वाले दो शब्द लिखिए ।
9. ‘कारक’ शब्द में कौन-सा प्रत्यय लगा हुआ है ?
10. ‘ईशा ने पत्र पढ़ा’ , वाक्य में कौन-सा लकार प्रयुक्त है ?
11. घोष और अघोष व्यंजन क्या हैं ?
लघु उत्तरीय प्रश्न
12. पुनरुक्ति सूचक की परिभाषा लिखो।
13. अनुस्वार को परिभाषित करो।
14. विसर्ग की परिभाषा क्या है ?
15. प्रश्न वाचक चिह्न को परिभाषित करो।
16. “अन्तर्मुखी व्यक्तित्व’ से आप क्या समझते हैं ?
17. व्यंजन के भेदों को परिभाषित करो।। |
18. आँखों से कागज की दूरी के बारे में बताओ।
Like our Facebook PageBLike our Facebook Page