- निम्नलिखित में से अध्यापक के लिए सर्वाधिक आवश्यक है ?
- संतोषी होना
- अध्ययनशील होना
- अपने विषय का पूर्ण ज्ञाता होना
- बहुत अच्छे कपङे पहनने वाला
- निम्नलिखित में से किस कारण आप अध्ययन कार्य को पसंद कर रहे हैं?
- यह व्यवसाय सर्वाधिक अवकाश वाला है
- आपके माता – पिता आपको शिक्षक बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं
- आपके परिवार का कोई भी सदस्य इस व्यवसाय में नहीं है
- प्रारम्भ से ही आपकी रुचि पढने या पढाने में रही है
- पाठ्य पुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के पढने से निम्नलिखित में से शिक्षकों को सर्वाधिक लाभ होता है-
- आत्मसंतोष की प्राप्ति
- अनुसंधान कार्य में सहायता
- सर्वांगीण ज्ञान का विकास
- समय का सदुपयोग
- आपके विचार से निम्नलिखित में से कौन उत्तम शिक्षक है?
- जो उच्च आदर्शपूर्ण बातों पर जोर देता है
- जिसकी कथनी एवं करनी में समानता हो
- जो लच्छेदार वाकशैली से युक्त हो
- जो लोगों से शीघ्र सम्बन्ध बनाने की योग्यता रखता हो
- निम्नलिखित में से सफल शिक्षक किसे माना जाता है?
- जिसकी अभिव्यक्ति प्रभावकारी हो
- जिसका अनुशासन अत्यन्त कठोर हो
- जो कक्षा में विधार्थियों का पर्याप्त मनोरंजन करता है
- जो विषय का गहन ज्ञान रखता हो
- वह शिक्षक समाज में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर सकता है, जो –
- विदान् एवं मौलिक चिन्तक हो
- अपने उत्तरदायित्व का ईमानदारीपूर्वक निर्वाह करता हो
- सत्तारूढ राजनीतिक पार्टी में सक्रिय सदस्य की भूमिका निर्वाहित करता हो
- सामाजिक क्रियाकलापों में सक्रिय भाग लेता है
- अध्यापक के लिए निम्नलिखित में से सर्वाधिक आवश्यक विशेषता है-
- समाज सेवा
- विषय का गहन ज्ञान
- कठोर परिश्रम
- देश के प्रति अगाध प्रेम
- अध्यापक का सदाचारी होना आवश्यक है, क्योंकि –
- इससे समाज में अध्यापक की प्रतिष्ठा बढती है
- अध्यापक राष्ट्र निर्माता है
- अध्यापक विधार्थियों के लिए अनुकरणीय होता है
- इससे शिक्षण प्रभावित होता है
- शिक्षा के पतन को रोकने हेतु सरकार को निम्न में से क्या करना चाहिए?
- अतीत में गठित किए गए शिक्षा आयोगों का अध्ययन कर उनका क्रियान्वन करना चाहिए
- एक शिक्षा – नीति बनानी होगी जिसमें वर्तमान सन्दर्भों में शिक्षा में परिवर्तन लाने के लिए योजना होनी चाहिए
- शिक्षा में मूलभूत परिवर्तन करना चाहिए
- ईमानदारी , निष्ठापूर्वक व निहित स्वार्थों से मुक्त होकर निर्धारित कार्यक्रम को लागू करनी चाहिए
- शिक्षक के प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु वर्तमान व्यवस्था को परिवर्तित करना आवश्यक है, जिससे प्रशिक्षण का लाभ उठाया जा सके, इसके लिए-
- प्रवेश सीमित कर देना चाहिए
- अध्यापन प्रशिक्षण केवल उन अप्रशिक्षित अध्यापकों के लिए दिया जाना चाहिए जो पहले बेरोजगारी से ग्रस्त थे
- प्रवेश मेरिट के आधार पर कॉलेज को ही करना चाहिए
- प्रवेश के लिए शिक्षण अभिक्षमता का परीक्षण होना चाहिए
- विधालय में बच्चों के कार्य-निष्पादन एवं व्यवहार परिमार्जन के मूल्यांकन हेतु सर्वाधिक आवश्यक है, शिक्षक में
- नियमितता , परिश्रम , सहगामी क्रियाओं में सह-भागिता एवं पक्षपात रहित परीक्षा संचालन के गुण
- वार्षिक परीक्षा का आयोजन करना
- विधालय की सहभागी क्रियाओं में भागीदारी लेने का गुण
- शिक्षण को सार्थक , उपयोगी और सरल बनाने के लिए किन-किन विधियों का प्रयोग किया जाता है?
- निगमन और आगमन विधि
- खेल और किंडरगार्टन विधि
- नाटकीय और योजना विधि
- उपर्युक्त सभी
- निगमन विधि कहतें हैं-
- सामान्य से विशिष्ट की ओर जाना
- विशिष्ट से सामान्य की ओर जाना
- A और B दोनों
- उपर्यक्त सभी
- मनोवैज्ञानिकों ने निगमन विधि को उपयोगी बताया है-
- उच्च कक्षा के छात्रों के लिए
- निम्न कक्षा के छात्रों के लिए
- A और B दोनों के लिए
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
- निगमन विधि उच्च कक्षा के छात्रों के लिए उपयोगी मानी गई है, क्योंकि –
- उच्च कक्षा के छात्र परिपक्व आयु के होते हैं
- उनका मानसिक विकास ज्यादा होता है
- चिन्तन क्षमता भी ज्यादा होती है
- उपर्युक्त सभी
- आगमन विधि से अभिप्राय है-
- सामान्य से विशेष की ओर जाना
- विशेष से सामान्य की ओर जानाप
- A और B दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
- प्राथमिक कक्षा के छात्रों के लिए निम्न शिक्षण विधियों में से अधिक उपयोगी शिक्षण विधि है-
- आगमन विधि
- निगमन विधि
- A और B दोनों
- उपर्युक्त में से किसी के लिए नहीं
- शिक्षण की खेल विधि निम्नलिखित में से किस वर्ग के छात्रों के लिए अधिक उपयोगी हैं?
- उच्च वर्ग के वयस्क छात्रों के लिए
- केवल शिशु वर्ग के लिए
- (A) और (B) दोनों
- उपर्युक्त में से किसी के लिए नहीं
- किंडरगार्टन अध्यापन विधि के जन्मदाता हैं-
- फ्रॉबेल
- मॉण्टेसरी
- जॉन ड्यूवी
- आर्मस्ट्राँग
- फ्रॉबेल ने शिक्षण का सबसे उपयोगी माध्यम माना है-
- खेल को
- मनोरंजन को
- पढाई को
- उपर्युक्त में से किसी को नहीं
- फ्रॉबेल के अनुसार शिक्षक का कार्य है-
- बच्चों को खेल की प्रेरणा देना
- खेल के उचित एवं लाभप्रद तत्वों को प्रोत्साहित करना
- अनुचित एवं हानिप्रद तत्वों को हतोत्साहित करना
- उपर्युक्त सभी
- किंडरगार्टन प्रणाली मुख्यतः आधारित है-
- आगमन विधि पर
- निगमन विधि पर
- खेल विधि पर
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
- मॉण्टेसरी शिक्षा प्रणाली के जन्मदाता हैं-
- फॉबेल
- जॉन ड्यूवी
- आर्मस्ट्राँग
- मारिया मॉण्टेसरी
- मॉण्टेसरी प्रणाली में विधालय को कहा जाता है-
- शिक्षा भवन
- बाल भवन
- मनोरंजन का स्थान
- उपर्युक्त सभी