- मॉण्टेसरी शिक्षण प्रणाली निम्नलिखित में से किस वर्ग के व्यक्तियों के लिए अधिक उपयुक्त है?
- बच्चों के लिए
- व्यस्क बालको के लिए
- वृध्दों के लिए
- उपर्युक्त सभी के लिए
- नाटकीय अध्यापन विधि में सीखने-सिखाने की प्रकिया प्रस्तुत की जाती है-
- खेल के रूप में
- नाटक के रूप में
- A और B दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
- नाटकीय शिक्षण विधि निम्नलिखित में से किस वर्ग के व्यक्तियों के लिए अधिक उपयोगी है ?
- बच्चों के लिए
- वयस्कों के लिए
- वृध्दों के लिए
- सभी के लिए
- नाटकीय शिक्षण विधि निम्नलिखित में से किस विषय के लिए उपयुक्त नहीं है?
- इतिहास
- गणित
- साहित्य
- उपर्युक्त सभी के लिए
- योजना शिक्षण प्रणाली में विधार्थी के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है-
- यथार्थ जीवन से सम्बन्धित कुछ समस्याओं को
- आदर्श बातों को
- A और B दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
- योजना विधि को व्यावहारिक रूप से क्रियाशील निम्न शिक्षाशास्त्रियों में से किसके द्वारा किया गया?
- जॉन ड्यूवी
- किलपैट्रिक
- फ्रॉबेल
- मॉण्टेसरी
- सामूहिक विवेचन विधि में होता है-
- इस विधि में किसी पाठ्य विषय पर सभी विधार्थी एकत्रित होकर विचार –विमर्श करतें हैं
- छात्र प्रयोगशाला में प्रयोग का कार्य करते हैं
- यथार्थ जीवन से सम्बन्धित कुछ समस्याओं को विधार्थी के सामने हल किया जाता है
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
- व्याख्यान विधि में होता है-
- शिक्षक मौखिक रूप से या पाण्डुलिपि देखकर किसी पाठ की विषयवस्तु पर भाषण देता है
- भाषण की अवधि में छात्र कोई प्रश्न नहीं पूछ सकता है
- कक्षा में शान्ति से बैठकर छात्र शिक्षक के औपचारिक भाषण को सुनता है
- उपर्युक्त सभी
- व्याख्यान विधि किसके के लिए आवश्यक है?
- बच्चों के लिए
- उच्च कक्षा के विधार्थियों के लिए
- A और B दोनों
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
- अन्वेषण विधि का जन्मदाता किसे माना जाता है?
- आर्मस्ट्राँग
- जॉन ड्यूवी
- मॉण्टेसरी
- फ्रॉबेल
- कक्षा अध्यापक होने के नाते आपको छात्रों के कल्याण हेतु निम्नलिखित में से क्या करना चाहिए ?
- बच्चों के लंच बॉक्स देखेंगे व पोषक आकार लेने के लिए सलाह देंगे
- बच्चों की पुस्तकों , कॉपियों व बस्ते का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे
- आप अपनी कक्षा में छात्रों के बस्ते का समय –समय पर निरीक्षण करेंगे व मॉनिटर की सहायता भी इस कार्य में लेंगे
- उपर्युक्त सभी
- छात्रों द्वारा गलती करने पर शिक्षकों द्वारा निम्न में से क्या व्यवहार किया जायेगा?
- गलती करने वाले छात्रों को बेंत से पीटेंगे
- अशब्द कहेंगे और डाँटेंगे
- उन्हें मुर्गा बनाकर मैदान में खङा कर देंगे
- ऐसे छात्रों को बुलाकर उन्हें समझाएंगे तभी उनके बारे में निर्णय लेंगे
- शिक्षक को अपने छात्रों के भविष्य के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से क्या सोचना चाहिए?
- वे नेता बनकर अपने देश को प्रगति की ओर ले जाएँ
- समाज सुधारक बने और समाज को विकृतियों से मुक्त कराये
- वे विदान बने व अपने – अपने क्षेत्र में अर्जित करें
- उनकी प्रतिभा का अधिकतम विकास हो सके ताकि वे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करें
- अध्यापक के रूप में आप अपने छात्रों के साथ निम्न लिखित में से किस प्रकार का व्यवहार करेंगे?
- छात्रों को घर बुलाकर प्रोत्साहित करेंगे
- माता –पिता व अध्यापक सम्मेलन के माध्यम से व विधालय में छात्र के निरीक्षण द्वारा उसे जानने का प्रयार करेंगे
- अपने विधार्थियों के गुणों व दोषों को जानने का प्रयास करेंगे
- केवल शिक्षण कार्य एवं अपने दायित्व को पूरा करने तक सीमित सम्बन्ध रखेंगे
- यदि आपका विधालय बाढ के कारण लम्बे समय तक बन्द रहा है , तो आप छात्रों के पढाई की क्षतिपूर्ति हेतु निम्न में से क्या उपाय अपनायेंगे ?
- घर पर छात्रों को ट्यूशन के लिए बुलायेंगे
- विधालय खुलने पर अपने टाइम के अनुसार पढायेंगे
- विधालय की समय –तालिका में निर्दिष्ट चक्रों ( पीरियड्स) के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार छात्रों को अतिरिक्त समय देंगे
- छात्रों को गृह – कार्य बहुत अधिक देंगे, ताकि वे विधालय व घर में पढाई करके अपने पाठ्यक्रम को पूरा करे
- किसी व्यावसायिक शिक्षा की निम्नलिखित में से क्या प्राथमिकता होनी चाहिए?
- थोङे समय में बहुत सारा धन अर्जन करना
- समय की पाबन्दी
- हर स्थिति में गुणवत्ता को स्थापित करना
- उपर्युक्त सभी
- यदि आप एक कुशल डॉक्टर हैं, तो आप निम्न में से अर्जन करेंगे –
- रोगियों की सेवा का अवसर
- धन
- नाम व आदर
- उपर्युक्त सभी
- किसी भी व्यवसायी की सफलता निम्नलिखित में से निर्भर करती है-
- परिश्रम व ईमानदारी पर
- लोगों को प्रसन्न रखने की नीति पर
- सम्बन्धित लोगों से मेलभाव बनाए रखने पर
- कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने पर
- शिक्षक संघ के नेता होने के नाते बहुत सारे अन्य दायित्वों के निर्वाह हेतु निम्नलिखित में से आप क्या करना चाहेंगे?
- अपनी कक्षा में पढाने के बाद विधालय से चले जाएंगे
- अतिरिक्त समय में सम्पर्क एवं संगठन का कार्य करेंगे
- इस दायित्व के लिए अलग से समय निकालेंगे और विधालय के अनुशासन व शिक्षण व्यवस्था को सुचारु बनाने में अपना समय व सक्रिय सहयोग देंगे
- विधालय में उपस्थिति देकर अपने कार्य पर निकल जाएंगे
- किसी साथी अध्यापक से आपका मतभेद हो जाए तो आप निम्नलिखित में से क्या करेंगे?
- विधार्थियों से किसी भी साथी की आलोचना नहीं करेंगे , परन्तु अपने साथियों एवं मित्रों से अपने विचार
- प्रकट कर सकते हैं
- अभिभावकों से उसकी बुराई करेंगे
- प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से छात्रों के सम्मुख रखते रहेंगे
- अपने साथियों से उस साथी की आलोचना करेंगे
उत्तरमाला (Answer for UPTET Questions With Answers)
(A) 2. (D) 3. (C) 4. (A) 5. (D) 6. (B) 7. (A) 8. (A) 9. (A) 10. (C) 11. (A) 12. (D) 13. (B) 14. (D) 15. (C) 16. (C) 17. (D) 18. (A) 19. (A) 20. (A) 21. (D) 22. (B) 23. (B) 24. (B) 25. (D) 26. (B) 27. (A) 28. (A) 29. (D) 30. (B) 31. (B) 32. (A) 33. (B) 34. (A) 35. (D) 36. (A) 37. (A) 38. (D) 39. (B) 40. (A) 41. (B) 42. (A) 43. (A) 44. (D) 45. (C) 46. (D) 47. (B) 48. (A) 49. (B) 50. (D) 51. (B) 52. (A) 53. (B) 54. (A) 55. (D) 56. (B) 57. (A) 58. (D) 59. (D) 60. (D) 61. (B) 62. (C) 63. (C) 64. (D) 65. (B) 66. (B) 67. (A)
More UPTET Bal Vikas Shiksha Shastra Question Answer in Hindi