- खेल बालक की कैसी प्रवृत्ति को घोतक हैं?
- संरचानात्मक
- सर्जनात्मक
- A एवं B दोनों ही
- A एवं B दोनों नहीं
- निम्नलिखित में से बालक की कौनसी प्रवृत्ति उन्हें खेल खेलने में प्रवृत्त करता है?
- बाल सुलभता
- बाल चपलता
- बालकों की स्वाभाविक प्रवृत्ति
- बालकों की प्रेरणाएं
- खेल के अन्दर निम्नलिखित गुण पाये जाते हैं-
- रचनात्मक
- स्वतंत्रतता
- आनन्द की प्राप्ति
- उपर्युक्त सभी
- बालकों की शिक्षा पध्दति में अपना लिया गया है-
- आगमन- निगमनात्मक पध्दति को
- बाल-प्रेम पध्दति को
- बाल-समूह पध्दति को
- बालकों की खेल पध्दति को
- खेल आधारित शिक्षण पध्दतियाँ प्रमुख रूप से योगदान हैं-
- बाल- केन्द्रित प्रवृत्ति का
- शिक्षक –केन्द्रित प्रवृत्ति का
- विधालय केन्द्रित प्रवृत्ति का
- गृह-केन्द्रित प्रवृत्ति का
- निम्नलिखित में से कौन ही ‘खेल’ की विशेषता नहीं है ?
- खेल बालकों की जन्मजात प्रवृत्ति है
- खेल एक आनन्ददायक प्रवृत्ति है
- खेल सकारात्मक प्रवृत्ति है
- खेल दमनात्मक प्रवृत्ति है
- खेलों का सम्बन्ध प्रायः होता है-
- यथार्थ जगत् से
- काल्पनिक जगत् से
- उपर्युक्त (A) तथा (B) दोनों से
- उपर्युक्त (A) तथा (B) दोनों से नहीं
- लेजारस (Lazarus) महोदय ने किस सिध्दान्त का प्रतिपादन किया है?
- पुनरावर्तन सिध्दान्त
- शक्ति आधिक्यता का सिध्दान्त
- शुध्दिकरण सिध्दान्त
- पुनर्रचनात्मक का सिध्दान्त
- “ बालक का ह्रदय खेलने में ऐसे रम जाता है जैसा किसी अन्य कार्य में नही. ऐसा प्रतीत होता है कि उसमें वह खोये हुए स्वर्ग की तलाश करता है.” ये वाक्य है-
- स्टेनले हाल के
- शिलर के
- हरबर्ट स्पेन्सर के
- पेस्टालॉजी
- खेलों का निम्नलिखित में से कौनसा एक महत्व नहीं है?
- खेल बालकों की मूलप्रवृत्तियों का शोधन करते हैं
- खेल बालकों का सामाजिक विकास करते हैं
- खेल बालकों की अध्ययन आदतों को बर्बाद करते हैं
- खेल बालकों का चारित्रिक उत्थान करते हैं
- “स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में निवास करता है” इस सन्दर्भ में खेलों का महत्व है-
- शारीरिक विकास में
- मानसिक विकास में
- उपर्युक्त (A) तथा (B) दोनों विकासों में
- उपर्युक्त में से किसी में भी नहीं
- खेल का एक लाभ यह भी है कि वे-
- बालकों को घर से बाहर रखते हैं
- बालकों को विधालय के खाली घंटे में अनुशासित रखते हैं
- अवकाश काल के उत्तम उपयोग को प्रोन्नत करते हैं
- विधालय का नाम रोशन करते हैं
- खेलों द्वारा जो सामाजिक महत्व के गुण विकसित होते हैं , वे हैं-
- प्रारम्भकर्ता एवं नेतृत्व
- संसाधन खोजी एवं तत्परता
- सहयोग एवं स्पर्धा
- उपर्युक्त सभी
- नागरिकता के प्रशिक्षण के सन्दर्भ में खेल अपना योगदान देते हैं-
- प्रजातांत्रिक मूल्यों का खेलों में अनुसरण करके
- पारस्परिक लङना-झगङना आदि के रूप में
- खेल में बेईमानी एवं धोखाधङी के रूप में
- खेल के नियमों का अनुपालन करके
- खेलों का सर्वश्रेष्ठ योगदान है-
- आत्म अनुशासन
- एकाग्रता
- तत्परता
- तल्लीनता
- “वाटरलू का युध्द ईटन के खेल के मैदान में जीता गया था” लॉर्ड वेंलिगटन के इस वाक्य का आशय है-
- खेल का मैदान युध्द के मैदान जैसा होता है
- खेल के मैदान में सीखे गये नेतृत्व गुण युध्द के मैदान में वरदान सिध्द होते हैं
- खेल के मैदान में तथा युध्द के मैदान में हार-जीत का एकसमान आनन्द ग्रहण किया जाता है
- खेल के मैदान का अनुशासन व्यक्ति को कुशल योध्दा बनाता है
- ‘स्पोर्टसमैनशिप’ का अर्थ है-
- खेलो, खेलो, खूब खेलो
- खेलो, हार- जीत के लिए खेलो
- खेलो, केवल जीत के लिये खेलो
- खेलो, केवल प्रतिस्पर्धा से खेलो
- विधालय के पाठ्यक्रम का सम्बन्ध है-
- केवल पुस्तकों को पढाने से
- केवल खेलकूद कराने से
- उपर्युक्त (A) तथा (B) दोनों को भली –भाँति सम्मिलित करने से
- उपर्युक्त (A) तथा (B) दोनों को नकारने से
- “विधालयों में खेल के मैदान तथा खेल का एक अनिवार्य घंटा होना चाहिये.” आप इस कथन से हैं-
- पूर्ण सहमत
- पूर्ण असहमत
- आंशिक सहमत
- कह नहीं सकते
- कॉमेनियस एक महान् दार्शनिक थे जिन्होंने अपना योगदान दिया था-
- बालकों को खेल आधारित शिक्षा प्रदान करने में
- बालकों को गणित का गूढ प्रदान करने में
- बालकों को बालकों की भाँति पढाने में
- बालकों को वयस्क व्यक्तियों की भाँति पढाने में
- कॉमेनियस के अनुसार बाल्यावस्था की शिक्षा को नाम दिया गया है-
- वर्नाक्यूलर स्कूल
- मातृविधालय
- जिम्नेजियम
- एकेडमी
- कॉमेनियस द्वारा रचित कौनसी पुस्तक है?
- स्कोला ल्यूडस
- एजूकेशन एण्ड डेमोक्रेसी
- डाइडेटिक एजूकेशन