A2zNotes.com -Best Bcom BBA Bed Study Material

UPTET Paper Level 1 Bal Vikas Shiksha Shastra Shikshak Ke Gun Question Answer Papers

UPTET Paper Level 1 Bal Vikas Shiksha Shastra Shikshak Ke Gun Question Answer Papers : Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test Mock Test in Hindi English.

UPTET Paper Level 1 Bal Vikas Shiksha Shastra Shikshak Ke Gun Question Answer Papers
UPTET Paper Level 1 Bal Vikas Shiksha Shastra Shikshak Ke Gun Question Answer Papers

1.निम्नलिखित में से शिक्षक का प्रमुख कार्य है-

  • भाषण देना
  • शिक्षण कार्य आयोजित करना
  • बच्चों की देखरेख करना
  • गृहकार्य जाँचना

2.शिक्षक को विधालय के अन्दर तथा बाहर आदर्श जीवन बिताना चाहिए अन्यथा-

  • समाज उसे मान्यता नहीं देगा
  • समाज में उसकी मान-मर्यादा घट जाएगी
  • वह छात्रों में चरित्र निर्माण नहीं कर पाएगा
  • वह शुरू के स्तर से गिर जाएगा

3.मानसिक रूप से स्वस्थ शिक्षक ही जीवन के समस्त क्षेत्रों में दृष्टिगोचर हो सकता है-

  • उत्तम समायोजन से परिपूर्ण
  • संतुलित संवेगात्मक स्थिति से परिपूर्ण
  • उत्तम दृष्टि से युक्त
  • उत्तम शारीरिक सौष्ठव से युक्त

4.मानसिक रूप से स्वस्थ शिक्षक को निम्नलिखित में से कौनसा गुण अपनाना अनिवार्य है?

  • आत्मउपचार
  • आत्मनिरीक्षण
  • स्वअंहकार
  • परोपकार

5.एक शिक्षक के मानसिक स्वास्थय का परिचायक गुण है-

  • आत्मप्रंवचचना
  • परिपक्त्ता (पूर्ण व्यवहार)
  • आत्म अनुकूल
  • व्यापकता

6.मानसिक स्वास्थय निम्नलिखित में से किससे प्रभावित होता है?

  • सौन्दर्य से
  • विकलांगता से
  • पोषण से
  • उपर्युकत सभी से

7.बच्चों में आध्यात्मिक गुणों के विकास के लिए कौनसा उपाय शिक्षकों द्वारा किया जाना चाहिए?

  • प्रातः प्रार्थना
  • संस्कृत के नैतिक पाठों का पाठ
  • नैतिक सिध्दान्तों की पुस्तक को लगाना
  • उपर्युक्त सभी

8.आध्यात्मिक का छात्रों के लिए अर्थ है-

  • आत्मनिरीक्षण का विकास
  • नैतिकता का विकास
  • सुन्दर मूल्यों का विकास
  • उपर्युक्त सभी

9.शिक्षक से समाज को अत्यधिक अपेक्षाएँ रहती हैं – अतः उसे कहा जाता है-

  • समाजपति
  • समाज कुम्भकार
  • समाज निर्माणकर्ता
  • समाजपिता

10.शिक्षक को हर हाल में स्वीकारना चाहिए-

  • शिक्षक आचार संहिता को
  • शिक्षकों की धार्मिक संस्था को
  • व्यक्तिगत फर्म को
  • अपनी जाति –बिरादरी को

11.छात्रों में खेल के प्रति रुचि उत्पन्न करने हेतु शिक्षक को चाहिए कि वह-

  • स्वयं उनके साथ खेलें
  • खेलों के महत्व पर भाषण दें
  • अच्छे खिलाङियों को पुरस्कृत करें
  • उपर्युक्त सभी अपनाएँ

12.निम्नलिखित में से शिक्षक का अनुसन्धान क्षेत्र होना  क्षेत्र होना चाहिए-

  • आर्थिक क्षेत्र
  • वैज्ञानिक क्षेत्र
  • शैक्षिक समस्याओं का क्षेत्र
  • सामाजिक समस्याओं का क्षेत्र

13.व्यावसायिक निर्देशन का कार्यभार निम्नलिखित में से किसके ऊपर होना चाहिए ?

  • प्राचार्य पर
  • विधालय पर
  • शिक्षक पर
  • इनमें से किसी पर नहीं

14.व्यक्तिनिष्ठ (प्राइवेट) शिक्षण केन्द्रों का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से होना चाहिए?

  • धन कमाना
  • परीक्षा पास करना
  • विधालयों की संख्यात्मक एवं गुणात्क कमी को पूरा करना
  • उपर्युक्त सभी

15.शिक्षक को वृत्तिक सन्तोष प्राप्त होता है-

  • शैक्षिक स्तर ऊँचा होने पर
  • वेतन की वृध्दि होने पर
  • विधार्थियों के जीवन में सफल होने पर
  • उसके पद के अनुसार उसकी प्रशंसा होने पर

16.निम्नलिखित में से किस प्रकार के शिक्षक अपने विधार्थियों में तनाव उत्पन्न करते हैं?

  • सहजानुगामी
  • अस्थायी
  • अज्ञानी
  • कठोर परिश्रमी

17.शिक्षक का व्यवहार शरारती बच्चों के साथ होना चाहिए?

  • तटस्थ
  • सहानुभूतिपूर्ण
  • कठोर
  • विनम्र किन्तु दृढ

18.अच्छे शिक्षक का उद्देश्य निम्नलिखित में से होना चाहिए?

  • सृजनात्मक सक्रियता में विश्वास करना
  • अपने जीवन को अधिक सुन्दर तथा सुव्यवस्थित बनाना
  • जीवन के नए मूल्यों , नए विचारों व परिवर्तनों का स्वागत करना
  • सभी धर्म व जाति वालों से समानता का व्यवहार करना

19.बाल-प्रकृति का ज्ञान शिक्षक को होना चाहिए, क्योंकि –

  • इससे उसमें दया की भावना विकसित होती है
  • इससे उसमें आत्मविश्वास बढता है
  • शिक्षा की प्रकिया में बालक का स्थान केन्द्रीय है
  • इससे वह अच्छा पढाता है


Leave a Reply