A2zNotes.com -Best Bcom BBA Bed Study Material

UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Muhavray And Lokoktiyan Question Answer Paper

UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Muhavray And Lokoktiyan Question Answer Paper

UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Muhavray And Lokoktiyan Question Answer Paper

UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Muhavray And Lokoktiyan Question Answer Paper: A2zNotes Presents study material Long Question Answer Notes Pdf by the Latest UPTET Syllabus. A Collection of Question-Answers compiled and Edited by A2zNotes Well Experienced Authors Based on Latest UPTET Curriculum. Here in this post, we will provide you with UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Muhavray And Lokoktiyan Question Answer Paper, Long Questions Answers, and Notes Pdf for UPTET.

The most important Topics Coming in the UPTET examination are UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Muhavray And Lokoktiyan Question Answer Paper, UPTET Notes, UPTET Notes pdf in English, and UPTET Study Material Notes. If you are preparing for the BEd examination, BSC examination, CCC examination, BBA examination, MBA examination, MCom examination, or Bcom examination this will help you a lot. On A2zNotes.com you will find all types of Notes including CBSE, Bcom, CCC, BSC, MCom, NEILET, UPTET, and TET.

UPTET Paper Level 1 Class 1 to 5 Question Answer Sample Model Practice Set.

UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Muhavray And Lokoktiyan Question Answer Paper
UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Muhavray And Lokoktiyan Question Answer Paper

UPTET Paper Level 1 Samanya Hindi Muhavray And Lokoktiyan Question Answer Paper

मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ, अर्थ एवं प्रयोग

भाषा में सुन्दरता एवं सजीवता लाने के लिए मुहावरों एवं लोकोक्तियों का प्रयोग किया जाता है. इनके  प्रयोग से भाषा के अर्थ में भाव का स्पष्टीकरण तो होता ही है, साथ ही हृदय में उठे हुए भावों का भी पूरा ज्ञान हो जाता है. मुहावरे और लोकोक्तियाँ उस भाषा के तथा उसको प्रयोग करने  वाले समाज के विकास-स्तर को धोतित करती है.

मुहावरे और लोकोक्तियाँ के मध्य अन्तर के बिन्दु इस प्रकार हैं-

  1. मुहावरा स्वतन्त्र नहीं होता है, अकेले मुहावरे से वाक्य की पूर्ति नहीं हो पाती है, जबकि लोकोक्ति स्वयं एक वाक्य होती है.
  2. मुहावरा किसी वाक्य अथवा वाक्यांश के साथ जुङकर अपना मन्तव्य प्रकट करता है, जबकि लोकोक्ति को इस प्रकार वाक्य या वाक्यांश की आवश्यकता नहीं होती है.
  • मुहावरे की अपेक्षा लोकोक्ति का प्रभाव अधिक स्थायी होता है, क्योंकि कहावत एक सामाजिक सत्य को व्यक्त करती है.
  1. मुहावरा अपेक्षाकृत छोटा और कम भावपूर्ण होता है.
  2. मुहावरा भाषा में चमत्कार उत्पन्न करता है, जबकि लोकोक्तिक भाषा में चमत्कार के साथ स्थिरता भी उत्पन्न करती है.

प्रमुख मुहावरों की सूची

मुहावरा अर्थ
अंगारो पर पैर रखना साहस के साथ खतरे का कार्य करना
अंगूठा दिखाना ऐन वक्त पर मना कर देना
अक्ल का अंधा होना मूर्ख होना
अक्ल का अंधा होना मूर्ख होना
अक्ल सठियाना बुद्धि भ्रष्ट होना
अन्धे की लकङी होना एकमात्र सहारा होना
अपना उल्लू सीधा करना अपना स्वार्थ पूरा  करना
अपने मुहँ मियाँ मिटठू बनना आत्मप्रशंसा करना
अपने गिरेबान में डालना अपने दोष का स्वयं मूल्यांकन करना
आँख का तारा होना अत्यधिक प्रिय होना
आँखे खुलना सचेत होना
आँख में खटकना अच्छा न लगना
आँखें सेंकना दर्शन के सुख पाना
आँखें बिछान स्वागत को तत्पर रहना
आग बबूला होना क्रोध करना
आग में घी डालना क्रोध को और भङकाना
आग लगाना झगङा करवा देना
आसमान टूट पङना अचानक मुसीबत आ जाना
आठ-आठ आँसू रोना पछताना
आटा दाल का भाव मालूम होना यथार्थ का ज्ञान होना
आसन डोलना विचलित होना
आस्तीन का साँप होना कपटी(विश्वासघाती ) मित्र
ईद का चाँद होना दर्शन दुर्लभ होना
ईंट से ईंट बजा देना नष्ट कर देना (बर्बाद कर देना)
ईंट का जवाब पत्थर से देना कङा प्रत्युत्तर देना
उँगली उठाना दोष दिखाना
उँगली पर नचाना वश में कर लेना
उल्लू सीधा  करना अपना काम बनाना
उल्टे छुरे से मूँडना मूर्ख बनाना
ऊँट के मुँह में जीरा होना अधिक खाने  वाले को कम देना
एक और एक ग्यारह होना एकता में शक्ति बढ जाना
एक आँख से देखना सबके प्रति समान व्यवहार करना
एक ही थैली के चट्टे-बट्टे होना समान प्रवृत्ति वाला होना
एक लाठी से हाँकना विवेकहीन व्यवहार करना( अच्छे-बुरे में भेद न करना)
एक से तीन बनाना अधिक मुनाफा लेना
ओखली में सिर देना जानबूझकर मुसीबत का कार्य करना
कलेजा मुँह को आना घबरा जाना
कलेजे  पर पत्थर रखना अत्यधिक कष्ट झेलना
काठ का उल्लू होना मूर्ख होना
कान का कच्चा होना सुनी बात पर तुरन्त विश्वास कर  लेना
कान खङे होना सजग होना
कान पर जूँ रेंगना उदासीन रहना, कहने का प्रभाव न पङना
कान भरना चुगली करना
कान न देना ध्यान न देना
काम तमाम करना मार डालना
कानों कान खबर न होना किसी को पता ने चलना
कुँए में बाँस डालना बहुत तलाश करना
कुँए में भाग पङी होना सभी लोगों का एकसमान (भ्रष्ट ) होना
कलेजा फटना दुःखी होना
कोल्हू का बैल होना मूर्ख किन्तु परिश्रमी होना
खरी-खोटी सुनाना फटकारना
खाक में मिला देना नष्ट कर देना
खून के घूँट पीना क्रोध दबाना
खुला हाथ होना अधिक खर्चीला स्वभाव होना
खून खौलना क्रोध आना
गाल बजाना डींग हाँकना
गढे मुर्दे उखाङना बीती बातों का पुनःस्मरण
गूलर का फूल होना दुर्लभ होना
घाट-घाट का पानी पीना अऩुभवी होना
घाव पर नमक छिङकना दुःखी व्यक्ति को और दुःखी करना
घी के दिए जलाना अत्यन्त प्रसन्न होना
घाव हरा होना भूले दुःख का पुनःस्मरण करना
चिकना घङा होना निर्लज्ज होना
चाँदी का जूता मारना रिश्वत देना
चिराग तले अंधेरा होना उपदेशक के घर स्वयं उन उपदेशों का पालन न होना
चुल्लू भर पानी में डूब मरना लज्जित होना
चार चाँद लगना शोभा बढ जाना
चारों खाने चित्त होना परास्त हो जाना
छक्के छुङाना हरा देना
छठी का दूध याद आना बहुत कष्ट होना
छाती पर साँप लोटना ईर्ष्या करना
छाती पर मूँग दलना पास रहकर दिल दुखाना
छाती ठण्डी होना इच्छा पूर्ण होना, सन्तोष होना
जमीन पर पैर न रखना बहुत घमण्ड करना
जूते चाटना खुशामद करना
जमीन आसमान का अन्तर होना बहुत अधिक अन्तर होना
जबान को लगाम देना सोच समझकर कहना
जी खट्टा होना मन फिर जाना
टका- सा जवाब देना मना कर देना
टोपी उछालना बेइज्जत करना
डकार जाना हङप लेना
डंके की चोट पर कहना खुलेआम कहना
ढोल की पोल होना खोखली स्थिति होना
तलवे चाटना खुशामद करना
तीन तेरह होना तितर-बितर होना
तूती बोलना प्रभाव होना
तेल की धार देखना परिस्थिति का अवलोकन करना
तलवार के घाट उतारना मार डालना
थूक कर चाटना कही बात से मुकर  जाना
दांत खट्टे करना पराजित करना
दाँतों तले उँगली दबाना आश्चर्य में पङ जाना
दुम दबाकर भागना डर  जाना
दाँत काटी रोटी होना गाढी मित्रता होना
दाग लगना कलंकित होना
धूल में मिलाना बर्बाद कर  देना
धूल में लट्ठ मारना अनुमान लगाना, व्यर्थ का काम करना
नाक रगङना विनती करना
नाकों चने चबाना बहुत परेशान करना
नाक का बाल होना अत्यधिक प्रिय होना
नौ  दो ग्यारह होना भाग जाना
पौ बारह होना खूब लाभ कमाना
फूटी आँख न देखना तनिक भी न सुहाना
बन्दर घुङकी देना डराना- धमकाना
बहती गंगा में हाथ धोना अवसर का लाभ उठाना
बालू से तेल निकालना असम्भव कार्य करना
बाल की खाल निकालना सूक्ष्म विवेचन  करना
मुँह की खाना पराजित हो जाना
मोटा आसामी होना मालदार होना
मुँह काला करना व्यभिचार करना
रंग जमाना धाक जमाना
रंग में भंग पङना अच्छे काम(आनंद) में बाधा पङना
लोहा लेना साहसपूर्वक सामना करना
सिर धुनना पछताना
सोने की कटार होना आकर्षक किन्तु हानिकारक
सफेद झूठ बोलना पूरी तरह असत्य

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निर्देश-नीचे कुछ मुहावरे दिए गए हैं. प्रत्येक के नीचे चार वैकल्पिक अर्थ दिए गए हैं. मुहावरे का जो अर्थ सही हो, उसे छाँटिए.

  1. चिराग तले अंधेरा
  • अपनी बुराई न देखना
  • प्रकाश करना
  • बात का छिपाना
  • पता न देना
  1. जान के लाले पङना-
  • मरने का खतरा होना
  • हार जाना
  • भाग जाना
  • मुश्किल से पीछा छूटना
  1. छाती पर मूँग दलना-
  • तंग करते रहना
  • कर्ज वसूल करना
  • लङना
  • मूँग की खेती करना
  1. बाल की खाल निकालना-
  • हजामत करना
  • खाल का व्यापार करना
  • अधिक छानबीन करना
  • कष्ट पहुँचाना
  1. न सावन सूखा न भादों हरा-
  • सदैव एकसी स्थिति में रहना
  • सदैव प्रसन्न रहना
  • सदैव दुःखी रहना
  • सुख-दुःख का भेद न जानना
  1. अपना उल्लू सीधा करना-
  • दूसरे व्यक्ति को मूर्ख बनाना
  • अपनी बात मनवाना
  • अपना काम निकालना
  • किसी को धोखा देना
  1. अरण्य रोदन-
  • जंगल में बैठकर रोना
  • व्यर्थ में अपनी विपदा सुनना
  • जंगल की बातें करना
  • जानवरों की बोली बोलना
  1. अँगूठा दिखाना-
  • मना कर देना
  • मजाक उङाना
  • नाचने को तैयार होना
  • अपनी ओर बुलाना
  1. आँखो पर परदा पङना-
  • धोखा खाना
  • दिखाई न देना
  • आँखें बन्द हो जाना
  • घूँघट काढना
  1. हाल पतला होना-
  • अस्वस्थ होना
  • डर जाना
  • आर्थिक स्थिति खराब होना
  • बोलती बन्द हो जाना
  1. आँखें दिखाना-
  • धोखा देना
  • नाराज होना
  • क्रोध या अवज्ञासूचक दृष्टि से देखना-
  • क्षमा माँगना
  1. कान काटना-
  • बढ जाना
  • मूर्ख बनाना
  • चोट करना
  • सलाह करना
  1. पानी-पानी होना-
  • बहुत लज्जित होना
  • क्षमा माँगना
  • घबङा जाना
  • रोने लगना
  1. गोली मारना-
  • हत्या करना
  • झूठ बोलना
  • धोखा देना
  • उपेक्षापूर्वक त्याग करना
  1. नौ दो ग्यारह होना-
  • धन एकत्र करना
  • शक्ति बढाना
  • चुप हो जाना
  • चम्पत हो जाना, भाग जाना
  1. पीठ दिखाना-
  • झूठ बोलना
  • मतलब गाँठना
  • भाग खङा होना
  • अवसरवादी होना
  1. अपना राग अलापना-
  • सुन्दर गीत गाना
  • अपनी ही बात कहते रहनास
  • स्वार्थ की बात करना
  • मजाक उङाना
  1. अपना रंग जमाना
  • प्रभावित करना
  • उपेक्षा करना
  • शेखी बघारना
  • किसी की बात न सुनना
  1. रंग जाना-
  • पूरी तरह प्रभावित हो जाना
  • बेसुध हो जाना
  • नाचने लगा
  • प्रेम करना
  1. पानी पीकर कोसना-
  • हँसी उङाना
  • हर घङी किसी का अमंगल चाहना
  • डर जाना
  • खुशामद करना
  1. काला नाग-
  • अत्यधिक जहरीला
  • अत्यन्त खतरनाक
  • डरावना
  • धोखेबाज
  1. बात बढना-
  • विवाद करना
  • गप्पा लगाना
  • झगङा करना
  • बढकर बोलना
  1. बात का धनी-
  • कोरी बातों बनाने वाला
  • बातों की कमाई करने वाला
  • वचन को निभाने वाला
  • ढपोर शंख
  1. दिल भर आना-
  • प्रेम करना
  • करुणा अथवा दया भाव से भर जाना
  • विलाप करना
  • आँसू बहाना
  1. बाल धूप में सफेद होना-
  • बुढ्ढा हो जाना
  • उम्र के अनुसार अनुभवी न होना
  • रोगी होना
  • अत्यधिक समझदार होना
  1. दिल जीतना-
  • प्रशंसा का पात्र बन जाना
  • प्रेम करना
  • प्रभावित करना
  • मधुर वक्ता होना
  1. दाँत पीसना-
  • क्रोध प्रकट करना
  • चुप हो जाना
  • चबा-चबाकर भोजन करना
  • पूरी बात न कहना
  1. आकाश-पाताल एक करना-
  • पूरी शक्ति लगा देना
  • दूर की कहना
  • कल्पना लोक की बात करना
  • पीछे पङ जाना
  1. हाथ मलना-
  • तैयार होना
  • पश्चताप करना
  • क्रोध करना
  • सर्दी मिटाना
  1. हाथ पाँव फूल जाना-
  • प्रसन्न होना
  • बीमार हो जाना
  • बुरी तरह घबङा जाना
  • चोट लग जाना
  1. काठ मार जाना-
  • दुःखी होना
  • चुप होना
  • सफल होना
  • संज्ञाहीन हो जाना
  1. चाँद पर थूकना-
  • महान पुरुष पर लांछन लगाकर स्वयं लांछित होना
  • बढकर बात करना
  • महत्वाकांक्षी होना
  • अपमान करना
  1. टाट उलटना-
  • सफाई करना
  • दिवाला निकालना
  • तलाशी देना
  • नीचा दिखाना
  1. लोहा मानना-
  • सम्मान करना
  • संघर्ष करना
  • किसी का वर्चस्व (श्रेष्ठता )स्वीकार करना
  • खुशामद करना
  1. हवा का रुख देखना-
  • दिशा ज्ञान करना
  • मुहूर्त पर विचार करना
  • नजर देखकर बात करना
  • जमाने का हाल समझकर काम करना
  1. अँधा होना-
  • पूरी तरह विवेक खो देना
  • प्रेम करना
  • अपना भला-बुरा न सोचना
  • चाहे जिधर चल देना
  1. उगल देना-
  • उल्टी करना
  • छिपी हुई बात को प्रकट कर देना
  • सच बोलना
  • उल्लू बनाना
  1. किनारा करना-
  • चुप हो जाना
  • सुरक्षित बैठ जाना
  • अलग हो जाना
  • मर जाना
  1. कागज काला करना-
  • पत्र लिखना
  • काम को बिगाङ देना
  • मूर्खता प्रदर्शित करना
  • बेकार की बातें लिखना
  1. घात लगाना-
  • आक्रमण आदि के अवसर की खोज में रहना
  • जादू करना
  • चुगली करना
  • मतलब गाँठना

Leave a Reply